छात्रों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर किया उपद्रव, लगाई इंजन में आग

मुजफ्फरपुर : आज आई .टी.आई की प्रवेश परीक्षा है, जिसको लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर छात्रों ने बदमाशी की है| छात्रों की मांग थी की उनके लिए मोतिहारी जाने के लिए ट्रेन की व्यवस्था की जाए अन्यथा वो किसी भी दूसरी गाडी को आगे नहीं जाने देंगे | परीक्षा को लेकर जंक्शन पर छात्र हज़ारों की तादाद में उपस्थित थे | उन्होंने भीड़ का फायदा उठा कर बदमाशी प्रारंभ कर दी |

छात्रों ने सबसे पहले रात्रि 11 बजे से ही मोतिहारी जाने के लिए ट्रेन की मांग करने लगे |रेलवे प्रशासन के मना करने के बावजूद उन्होंने ट्रैक पर उतर कर उपद्रव शुरू कर दिया |आक्रोशित छात्रों ने पहले तोड़फोड़ की, और दो नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस के इंजन का शीशा फोड़ दिया तथा आग लगाने का भी प्रयास किया | आक्रोशित परीक्षार्थी  इस पर भी शांत नही हुए और उन्होंने बरौनी-ग्वालियर से पैसेंजर को उतार कर उनसे हाथापाई भी शुरू कर दी |

उन्होंने प्रशासन की अवहेलना करते हुए प्लेटफार्म तीन के ट्रैक पर रेफ्रीजिरेटर जला के फेंक दिया ताकि दूसरी ट्रेन नहीं आ सके | ट्रेन से सफ़र करने वाले अन्य यात्रियों को इस उपद्रव से काफी परेशानी हुई | बरौनी- ग्वालियर में छात्रों के उपद्रव का एक विडियो हमारे पास है जिसमे साफ़ उनकी करतूतों को दिखाया गया है |

देखें विडियो :

आई.टी.आई के परीक्षार्थियों के इस उपद्रव से रेलवे तथा उससे सफ़र कर रहे अन्य यात्रियों को काफी नुक्सान पंहुचा | इस घटना ने लोगों की मानसिकता को साफ़ ज़ाहिर कर दिया की कैसे हम प्रशासन विरोधी हो कर भीड़ का गलत फायदा उठाते हैं | छात्रों के इस बवाल से रेलवे को काफी हानि हुई |

Leave a comment